एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सईद नगर उर्फ मडयान पूसे से देवकी नन्दन बने युवा प्रधान
Link
- 151149191 - AKHILESH KUMAR
0
0
09 May 2021 17:58 PM
यूपी के जनपद रामपुर के थाना क्षेत्र अजीमनगर की ग्राम पंचायत सईदनगर उर्फ मडयान पूसे से देवकी नन्दन पुत्र श्री नौबत राम 206 वोटों से विजय हुए जिनको टोटल 406 वोट प्राप्त हुए वहां के पूर्व प्रधान कौशल्या देवी तथा उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी केशोसरण रहें देवकीनंदन जी प्रधान इससे पहले ग्रामीण बैंक में काम करते थे ग्राम वासियों का कहना है कि हमने देवकीनंदन जी को अगर प्रधान बनाया है तो वह हमारे हर काम आएंगे और और सरकार से जो भी योजनाएं मिलेगी उसको वह हमको दिलाएंगे और देवकीनंदन जी का कहना है कि मैं अपने ग्राम वासियों के लिए बहुत कुछ कर लूंगा सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिलबाऊंगा ! अजीमनगर से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट 151149191