एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कंरट लगनें से युवक की मौत l
- 151022222 - MOHIT GUPTA
0
0
08 May 2021 22:04 PM
यूपी के जनपद कासगंज के न्यौली गाँव में शुक्रवार देर रात को युवक स्नान करतें समय कंरट लगनें से युवक की मौत हो गई। घर में युवक को करंट लगनें से परिजन उपचार को ले जातें रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।घटनाक्रम के अनुसार न्यौली निवासी विपिन कुमार पुत्र प्रेम सिंह उर्फ दिवारी अपनें घर में स्नान कर रहा था तभी स्नान के दौरान तेज बिजली आई जिससे पानी मोटर फुक गई। इस दौरान कंरट दौड़नें से युवक चपेट में आ गया। हालात गंभीर होनें पर उपचार के लिए ले गए रास्ते में युवक नें दम तोड़ दिया। विपिन के बड़े भाई राजू राजपूत ने बताया कि घर में नल के साथ मोटर लगी थीं मेरा भाई स्नान कर रहा था जब बिजली तेज आई तो हल्का हल्का कंरट आ रहा है मेरें भाई नें मोटर बंद कर दी। और नल से स्नान करनें लगा। कपड़े बदलनें लगा इसी दौरान करंट की चपेट आ गया। गंभीर हालात में विपिन को उपचार के लिए ले गए तो रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों को सूचना मिलतें ही हडकंप मच गया। युवक का अतिम संस्कार कछला घाट किया गया l कासगंज से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट 151022222