एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
नवनिर्वाचित महिला प्रधान की दुर्घटना से मौत
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
08 May 2021 18:25 PM
लखनऊ मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र निगोहां के भगवानपुर की प्रधान बीमार पति को खाना देने भतीजे के साथ जा रही थी तेज रफ्तार वाहन की चपेट आने से गिरी महिला प्रधान की मौत हो गई। विकास खण्ड मोहनलालगंज क्षेत्र के निगोहां बाजार से सटी ग्राम पंचायत भगवानपुर गांव की नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान के परिवार सहित ग्रामीण एक सप्ताह पहले जहां खुशियां मना रहे थी उसी घर में उस समय मातम छा गया जब महिला ग्राम प्रधान सुनीता चौरसिया अपने पति भवरेस्वर चौरसिया के लिए मोहनलालगंज खाना लेकर अपने भतीजे सचिन के साथ जा रही थी बीमार पति का इलाज मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में चल रहा है बाइक पर पीछे बैठी प्रधान सुनीता चौरसिया तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक से गिर गई जिनके सिर में गहरी चोट लगी जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भेजा गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, यह सुनते ही परिवार में मातम छा गया मृतका अपने पीछेअपनी बेटी प्राची 18 वर्ष एवम् पुत्र प्रियांशु 16 साल आयु का है जब कि पति अस्पताल में भर्ती है पुलिस ने पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार भवरेस्वर चौरसिया दो बार प्रधान पद का चुनाव लडे लेकिन कामयाबी नहीं मिली आरक्षण के कारण सीट में बदलाव हुआ महिला सीट होने पर अपनी पत्नी सुनीता चौरसिया को प्रधान बनाने का फैसला किया और कभी अपनी हार नही मानी ग्राम सभा के मतदाताओं ने इस बार भर पूर सहयोग दिया और भवरेस्वर चौरसिया अपनी पत्नी सुनीता चौरसिया को प्रधान बनाने में कामयाब हुए लेकिन अभी शपथ ग्रहण भी नही हो पाया था कि ग्राम प्रधान की मार्ग दुर्घटना में मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।सभी घर पहुंच कर बच्चो को ढाढस दिलाने में जुटे थे।देखे लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट