EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कोरोना से लोगों की रक्षा को सभासद ने आवास पर किया भगवान वराह का दुग्धाभिषेक
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    07 May 2021 22:31 PM



यूपी के जनपद कासगंज के सोरों में बरूथिनी एकादशी के पावन अवसर पर नगरपालिका के भाजपा सभासद अमित मिश्र ने कोरोना प्रकोप से तडपते विश्व भर के मनुष्यों खासकर अपने शहरवासियों की जीवन रक्षा हेतु अपने आवास पर भगवान वराह का दुग्धाभिषेक कर पूजन परिवार सहित पण्डित ऋषभ वशिष्ठ के सानिध्य मे किया। सभासद ने कहा कि सालभर से ज्यादा समय से जारी कोरोना महामारी की भयावहता ने सभी देशों की सरकारों को घुटनों पर ला दिया है उनके धन जन बुद्धि एवं तकनीकी साधन लोगों के जीवन की रक्षा मे विफल हो रहे हैं ऐसे में मनुष्यता की रक्षा सिर्फ और सिर्फ भगवान वराह ही कर सकते हैं । सनातन धर्म का इतिहास भी आदि काल से साक्षी रहा है कि जब जब लोगों के जीवन पर संकट गहराया है ईश्वर ने ही अपनी कृपा द्वारा उन संकटों का निवारण किया है इसलिए सभी लोगों को ऐसे समय में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए घर पर रहकर ही भगवान वराह के ॐ वराहाय नमः , या फिर ॐ सूकराय नमः , या फिर ॐ धृतसूकररूपकेशवाय नमः , आदि मंत्रों से भगवान वराह की पूजा कर उनसे स्वास्थ्य व जीवन वृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए । कासगंज से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट 151022222,


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail