EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बिकराल हुई महामारी, नए मामले तीन लाख के पार, 21 सौ से ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा गई ज
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    22 Apr 2021 08:33 AM



भारत में कोरोना वायरस जल्दी-जल्दी रूप बदल रहा है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 21 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई। पिछले सात दिनों में ही 18 लाख से ज्यादा संक्रमित बढ़ गए हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले बढ़े थे। वल्र्डोमीटर और कोविड19इंडिया ओआरजी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3,15,478 नए मामले मिले हैं, 1,79,372 मरीज ठीक हुए हैं और 2,101 और लोगों की मौत हुई है।संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख के पार इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख 24 हजार को पार कर गया है। अब तक एक करोड़ 34 लाख 49 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,84,672 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22,84,209 हो गई है।सात दिनों में बढ़े 18 लाख से ज्यादा मरीज वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 1.56 करोड़ थी। इनमें से 1.32 करोड़ लोग ठीक हो चुके थे और 1,82,553 लोगों की जान भी जा चुकी थी। पिछले सात दिनों में संक्रमितों की संख्या में 18 लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले हफ्ते में 10.71 लाख मामले बढ़े थे। पिछले सात दिनों में 10 लाख आबादी पर 1,249 लोग संक्रमित हुए और आठ लोगों की मौत भी हुई।मंगलवार को 16.39 लाख टेस्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 16,39,357 नमूनों की जांच की गई है। इनको मिलाकर अब तक 27 करोड़ 10 लाख 53 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।146 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसद से ज्यादा महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 मौतें पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 2,101 और लोगों की जान गई है। इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 568 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 349, छत्तीसगढ़ में 193, उत्तर प्रदेश में 187, गुजरात में 125, कर्नाटक में 116, मध्य प्रदेश में 75, पंजाब में 69, बंगाल में 58, बिहार में 56 और तमिलनाडु में 53 और लोगों की मौतें हुई हैं।सर्वाधिक नए केस वाले 10 राज्य राज्य-नए मामले-कुल संक्रमित (लाख में) महाराष्ट्र 67,468 40.27 उत्तर प्रदेश 33,106 9.42 दिल्ली 24,638 9.30 कर्नाटक 23,558 12.22 केरल 22,414 12.95 राजस्थान 14,622 4.53 छत्तीसगढ़ 14,519 5.88 मध्य प्रदेश 13,107 4.46 गुजरात 12,553 4.40 बिहार 12,222 3.54 महाराष्‍ट्र सरकार ने पाबंदियां कड़ी की इस बीच संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आता देख महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कई नई पाबंदियां लगाने की घोषणा की है। इन पाबंदियों में शहरों के बीच और एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा पर रोक रहेगी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक नई पाबंदियां बृहस्पतिवार रात आठ बजे से एक मई सुबह सात बजे से प्रभावी रहेंगी।महामारी की दूसरी लहर के बीच में भारत वहीं केंद्र सरकार ने आगाह किया है कि कोविड ग्राफ में अभी तक गिरावट का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड वैक्‍सीन की पहली खुराक लेने के बाद 21 हजार से ज्‍याद लोग वायरस से संक्रमित हो गए जबकि 5,500 से अधिक लोग दूसरी खुराक लेने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बुधवार को कहा कि हम महामारी की दूसरी लहर के बीच में हैं और मामलों में वृद्धि हो रही है। हम यह नहीं बता सकते कि संख्या में कब कमी आएगी।प्रभाकर द्विवेदी की रिपोर्ट 151000001


Subscriber

187932

No. of Visitors

FastMail