एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     अंबेडकर जयंती पर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
                       
                       
                          
                           
                                            - 151127410 - BABLU SINGH
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 14 Apr 2021 15:27 PM
      
    
              
                  
                 
राजस्थान के अलवर जिले से खैरतल में सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती महोत्सव सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई।
  कस्बे के अम्बेडकर चौक पर बाबा साहिब की प्रतिमा पर जाटव समाज संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।
  वही किशनगढ़ बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने अपने समर्थकों के साथ पहुँचकर बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताए आदर्शो पर चलने का आव्हान किया।
   इस अवसर पर राजेंद्र रसगोंन अध्यक्ष जाटव समाज  शिवचरण गुप्ता, दौलत राम, जसवन्त सिंह आर्य,  रामचंद्र कामरेड, मनोज पार्षद, संजय पार्षद, तुलसीराम, गिरीश डाटा, ताराचंद तुलसीराम समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।
   उधर ,दूसरी और पूर्व विधायक रामहेत यादव, पालिका अध्यक्ष हरीश रोघा, समस्त भाजपा पार्षदो के साथ पहुँचकर बाबा साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। खैरथल से बबलु सिंह की रिपोर्ट 151127410