एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कराटे स्वनिर्भरता को बढ़ावा देता है-कोच विवेक पॉल
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
14 Apr 2021 14:17 PM
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर अन्तरगर्त खड़गपुर शहर के कौशल्या स्थित हरानाथ आश्रम के प्रांगण में कराटे रैंक प्रोमोशन का आयोजन किया गया। विवेक दोजो के संचालक विवेक पॉल एयर फोर्स स्टेशन क्लैकुंडा के कराटे कोच हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देस स्वनिर्भरता को आगे बढ़ाना है। इस आयोजन में 124 छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का खुल कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कोच ने कहा कि एक सच्चा कराटे-का दोजो में विकसित शारीरिक दक्षताएं, अनुशासन और एकाग्रता की शक्ति को अपनाता है और उनको परिवार और सामाजिक जीवन के कार्य के लिए अनुप्रयोग करता है। इस तरह कराटे हमारे जीवन की संरचना में शामिल होता है, यह कोई अलग चीज नहीं है। कराटे का तरीका दैनिक जीवन का तरीका होता है।कराटे आत्म-रक्षा का एक दक्ष रूप है। छात्र आधारभूत किक, पंच और ब्लॉक करना सीखते हैं जो आत्म-विश्वास विकसित करता है। उसके अलावा वे तकनीकों का विशेष संयोजन सीखते हैं जो विशेष परिस्थितियों में प्रयोग किया जाता है। छात्रों को संभावित खतरनाक स्थितियों को टालने के लिए एक आंतरिक जागरूकता विकसित करना भी सिखाया जाता है।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि शेख हनीफ(भूतपूर्व वाईस चेयरमैन, खड़गपुर म्युनिसिपेलिटी),वार्ड 4 के पार्षद, खड़गपुर मिदनापुर के युथ जनरल सेक्रेटरी विवेकानंद दास चौधरी के अलावाअन्य विशिष्ट ब्यक्तियों में ग्रुप कैप्टेन मिस्टर शर्मा, विंग कोमोडोर गौर(एयर फोर्स स्टेशन, क्लैकुंडा)के अलावा ढेरों गणमान्य व्यक्तिओं ने इस आयोजन में शिरकत किया।
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से स्टेट इंचार्ज दीपक शर्मा और डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अजय चौधरी की रिपोर्ट।