एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
निः शुल्क कोरोना वैक्सीन का लगा टिका
- 151136900 - NASEEB BABU
0
0
07 Apr 2021 21:40 PM
यूपी के बाँदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के बबेरू चौराहा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेर्राव में कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव के शिक्षकों ने ग्राम वासियों के साथ जाकर लगवाया कोविड वैक्सीन का पहला टीका, बता दें कि मामला बबेरू तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेर्राव का है जहां पर भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें कैलाशपति इंटर कालेज बेर्राव के फूलचंद श्रीवास्तव, उमानंद सिंह, बद्री नारायण द्विवेद , विनय सिंह, अरविन्द कुमार दिक्षित व सुरेंद्र सिंह पटेल पूर्व प्रधान सुनहुली अपनी पत्नी सुनीता पटेल सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे । वहीं अस्पताल में मौजूद डॉ विपिन केशरवानी, रमेश कुमार L.A प्रदीप राज आदि सभी स्टाफ मौजूद रहे। देखे बबेरू से नसीब बाबू की रिपोर्ट 151136900