एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
तृणमूल ने केंद्रीय वाहिनी पर लगाया आरोप
Link
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
02 Apr 2021 11:36 AM
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर सदर विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर सिने जगत के दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा लगा रहा।तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप सरकार को समर्थन देने के उद्देश्य से बांग्ला फ़िल्म जगतकी सिने तारिका व तृणमूल कांग्रेस की लोक सभा सांसद मिमी चक्रबर्ती ने बराबेटिया से कमला केबिन तक लगभग चार किलोमीटर तक का रोड शो किया और प्रदीप सरकार के लिए वोट मांगा।मिमी ने कहा कि आप एक सच्चे बेटे को वोट दीजिये।स्थानीय विधायक ही आपके सुख दुख में सदैव तत्परता से खड़ा रहेगा।भारी जनसमर्थन मिलने से तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों में एक गजब का उत्साह व्याप्त था।इस अवसर पर INTTUC ज़िला परिषद प्रेसिडेंट निर्मल घोष, के अलावा विवेकानन्द दास चौधरी के अलावा वार्ड 25 के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।चुनाव वाले दिन तृणमूल के प्रार्थी प्रदीप सरकार ने मीडिया से कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल भी भाजपा का ही समर्थन कर रहा है।देखे पश्चिम बंगाल से दीपक शर्मा की रिपोर्ट