एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
खड़गपुर सदर बन गया हाई प्रोफाइल सीट
Link
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
01 Apr 2021 12:18 PM
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में चुनाव प्रचार को लेकर जबरदस्त गहमा गहमी का दिन था।भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ,दोनों ने ही अपने-अपने धुरंधर प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार दिया था।तृणमूल ने सिने तारिका मिमी चक्रबर्ती ने तृणमूल प्रत्याशी प्रदीप सरकार के लिए वोट मांगा,तो भाजपा ने मिथुन चक्रवर्ती, मनोज तिवारी, के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को चुनावी अखाड़े में उतार दिया था।।इसी बाबत खड़गपुर पहुंचे केंद्रीय रेलमंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी रेल ,भारतीय परिवहन का सस्ता, भरोसेमंद साधन ।केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भारतीय रेलवे राष्ट्र और यहां के लोगो की संपत्ति है। कोई भी इसे छू नहीं सकता और इसका निजीकरण कभी नहीं होगा। विपक्ष के दुष्प्रचार में ना फंसे। यह आपकी संपत्ति है और आपकी ही रहेगी।”भाजपा प्रत्याशी हिरण्मय चट्टोपाध्याय के प्रचार के लिए अनऑफिसियल तौर पर रेलमंत्री का खड़गपुर आना हुआ था।उन्होंने आगे कहा कि खड़गपुर रेलनगरी वर्कशॉप का शीघ्र ही आधुनिकीकरण किया जाएगा।जल्द ही बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और इसके साथ ही सोनारबांग्ला का सपना सार्थक होगा।खड़गपुर के नवजवानों को नौकरी की तलाश में बाहर जाने की आवश्कता नहीं होगी।जब यहाँ का विधायक होगा, सांसद होगा तो विकास की नदी तो बहेगी।मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में जबरदस्त जान सैलाब उमड़ पड़ा था।झपतापुर में मनोज तिवारी ने रोड शो किया।
पश्चिम बंगाल से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।(151018477)