EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सेन्ट्रल बार चुनाव में सुनील द्विवेदी अध्यक्ष,राजीव मिश्रा "मन्टू" बने वरि. उपाध्यक्ष
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0 0
    25 Mar 2021 23:00 PM



विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणाम गहमागहमी के बीच देर शाम घोषित हो गए। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन गोपाल नरायन मिश्रा व मुख्य चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार सुनील कुमार द्विवेदी अध्यक्ष, राजीव मिश्रा उर्फ मन्टू वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,बृजेश कुमार यादव महामंत्री और विवेक कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए । चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाकर से ढोल-नगाड़ों की थाप पर हर-हर महादेव का उदघोष के साथ मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। सेंट्रल बार अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार द्विवेदी अधिवक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब हुए उन्होंने 1729 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार कुशवाहा को 593 वोटों से हराया। अरविन्द कुशवाहा को 1136 मत मिले। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजीव मिश्रा उर्फ मन्टू ने 1051 मत पाकर धमाकेदार जीत हासिल की। मन्टू ने अपने प्रतिद्वंदी अक्षय कटियार को 192 वोटों से पराजित किया। वहीं महामंत्री पद पर बृजेश यादव ने 1722 वोट पाकर धमाकेदार जीत हासिल की उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी संकल्प मिश्रा को 600 वोटों से हराया। संकल्प को 1122 मत मिले, कोषाध्यक्ष पद पर विवेक मिश्रा ने 710 वोट हासिल कर बाजी मारी है। विवेक मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी मंदीप कुमार मिश्रा को कड़े मुकाबले में 41 मतों से हराया, मंदीप को 669 मत मिले। मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक बुधवार को सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 9 पदों के लिए 121 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। कुल 4746 वैध मतों में से 4021अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेष पदों पर अभी मतगणना जारी है। इसी के साथ पखवारे भर से चल रही चुनावी गहमागहमी के बाद कचहरी परिसर का चुनावी माहौल सामान्य हो गया। सेंट्रल बार के वार्षिक चुनाव की मतगणना के कारण गुरूवार को भी दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ रही। बार चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस बल के जवान मुस्तैदी थे । इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता परेश मिश्रा, अधिवक्ता कार्तिक कुमार गौतम , बृजेश कुमार मिश्रा, सरोज तिवारी, मनोज तिवारी, सचिन द्विवेदी, शिवनरायन यादव, आनन्द पाण्डेय, सुरेन्द्र शुक्ला, अशोक तिवारी, संजय मिश्रा, देवर्षि मिश्रा समेत काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने बधाई दी।


Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail