EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विद्युत मंडल की मनमानी से समय बिल जमा करने वाले
  • 151111637 - MURALI DAS 0 0
    21 Mar 2021 19:39 PM



मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के गाँव बन्जारी मे विद्युत मंडल की मनमानी से समय बिल जमा करने वाले भी परेशान खाचरोद से मुरलीदास बैरागी की रिपोर्ट घिनोदा ग्रिड के गांव बंजारी में विगत पिछले तीन दिनों से गांव की डीपी जली हुई है इस डीपी पर लगभग 76 कनेक्शन है जिसमें से 34 उपभोक्ताओं के बिल जमा है और 42 बाकी है गांव के लोग जब विद्युत विभाग घिनोदा गये तो उल्टे सुपरवाइजर ने उनसे कहा कि आप बाकी लोगों के बिल जमा करवाओ तो गांव के जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया की जिन लोगों के बिल बकाया है आप वसुली करो पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मानने को तैयार नहीं अब चोर और साहुकार सब एक समान जो लोग समय पर बिल जमा कर रहे हैं वो भी परेशान हो रहे हैं जबकि वास्तविकता तो यह है कि जिनके बिल बाकी है उनसे सख्ती से वसुली करने का अधिकार विद्युत विभाग के पास है विभाग वाले बिल वसुली करने के बजाय उल्टे गांव वालों से कह रहे हैं कि आप बिल वसुली करो तो यह कैसा नियम है बिजली विभाग का आज तीन दिन से बंजारी के लोग इस भयंकर गर्मी के मौसम में अंधेरे में दीन गुजार रहे हैं जिससे मच्छरों के काटने से बिमारी का भय है और उपर से कोराना महामारी का बढ़ता प्रकोप चिंता का विषय है


Subscriber

187555

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश