एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
भाजपा ही बंगाल की मुख्य पार्टी-मोदी
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
21 Mar 2021 17:20 PM
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला अन्तरगर्त खड़गपुर हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी शंखनाद करते हुए ममता सरकार पर तीखा और करारा हमला किया।इस अवसर पर उन्होंने जनता से कहा कि आपने 70 सालों तक अनेकों को अवसर दिया हमें 5 साल का मौका दीजिए।पीएम ने कहा कि बीते एक दशक में दीदी के राज ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने बंगाल में 'इस बार, बीजेपी सरकार' का नारा दिया।प्रधानमंत्री बोले कि दीदी की पार्टी निर्ममता की पाठशाला है. इस पाठशाला का सिलेबस टोलाबाजी, कटमनी, भ्रष्टाचार है.
देखें पश्चिम बंगाल से दीपक शर्मा की रिपोर्ट (151018477)