एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति के प्रशिक्षण का आयोजन किया
- 151127410 - BABLU SINGH
0
0
08 Mar 2021 16:44 PM
फास्ट न्यूज इंडिया खैरथल से ,,(बबलू मेहता ) खैरथल ।समीपवर्ती ग्राम जिंदोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एवं पोषण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयजित किया गया।डॉ.पूजा यादव ने बताया की इस प्रशिक्षण में ग्राम सुहेटा ,खरेटा ,खानपुर मेवान,नागल सिहलका, जिंदोली,कादर नगला के स्वास्थ्य कर्मी,आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्रो, प्रसविकाओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ सरपंच श्रीमती सुशीला स्वामी दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण में समिति के गठन की प्रक्रिया, सदस्यों की भूमिका, दायित्वों , स्वास्थ्य, पोषण ,स्वच्छता, अनटाइड फण्ड राशि का उपयोग व रिकॉर्ड संधारण,वार्षिक ग्राम स्वास्थ्य योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई। निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओ व कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता व उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भ व्यक्ति मनीष सैनी व राजेश गुप्ता, मधुसूदन सैनी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर महिला सुपरवाइजर निर्मला कुमारी, गजानंद मनोज, पवन कोली ,अजीत सिंह उपस्थित रहे।