EPaper SignIn

कर अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी*
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0



मोहनलालगंज लखनऊ जी एस टी ट्रिब्यूनल , एजुकेशन ट्रिब्यूनल , कम्पनी ला अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ में स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता दूसरे दिन भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। जी एस टी अधिकरण लखनऊ में न स्थापित कर प्रयागराज में स्थापित करने का फैसला सरकार द्वारा लेने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है इस फैसले से नाराज अधिवक्ताओं ने आर पार की लड़ाई लड़ने कि ठानी है कि उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में कानपुर , बरेली , शाहजहांपुर , मेरठ आदि मण्डलों को शामिल किए जाने की मांगो को लेकर अवध बार एसोसिएशन लखनऊ उच्च न्यायालय लगातार न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहा । अवध बार एसोसिएशन की मांगों के समर्थन में राजधानी के कर अधिवक्ता भी लगातार दूसरे दिन न्यायिक और अर्द्ध न्यायिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करते हुए मीराबाई मार्ग स्थित वाणिज्य कर भवन पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। लखनऊ सेल टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अधिवक्ता शिव कुमार पाण्डेय एवं मध्य उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनुराग मिश्रा एवम् अधिवक्ता मोहम्मद सलीम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जी एस टी ट्रिब्यूनल लखनऊ के स्थान पर प्रयागराज में बनाये जाने पर सबसे ज्यादा कठिनाईयों का सामना कर अधिवक्ताओ को ही करना पड़ेगा इसको लेकर राजधानी समेत असपास के जिलों के अधिवक्ताओं में भी काफी रोष व्याप्त है। अवध बार एसोसिएशन द्वारा कार्य बहिष्कार का समर्थन कर अधिवक्ताओं के साथ - साथ मोहनलालगंज बार , बी के टी बार , सेन्ट्रल बार , बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बार , पब्लिक सर्विसेज ट्रिब्यूनल बार समेत कई अन्य बार एसोसिएशन ने भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए अधिवक्ता हितों के लिए अग्रिम समय तक संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात