एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पत्रकार संजीव राणा की नानी का निधन,जताया दुख
- 151075042 - BHANU PRATAP SINGH
0
0
23 Feb 2021 19:30 PM
बदायूँ बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी पत्रकार संजीव कुमार राणा की बांस बरोलिया निवासी नानी रामकिशोरी पत्नी मलखान राम का बीती सोमवार की रात निधन हो गया। जिनका आज मंगलवार को कछला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जहां उनके सबसे छोटे पुत्र विमल कुमार माथुर ने मुखग्नि दी। उनके निधन पर पत्रकार सुनील वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, गोविंद देवल, अतुल वार्ष्णेय, यतेंद्र माहेश्वरी, रामकुमार माहेश्वरी, वेदव्यास शर्मा, मृगांक कुमार जैन उर्फ टीटू, प्रशांत जैन, दिनेश चंद्र हनी, उदयवीर सिंह, यादकिशोर, देवदत्त माथुर, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रभात सक्सेना, रामकिशोर शर्मा आदि ने गहरा दुख जताया है।