एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पूर्वप्रधान शैलेंद्र पाल ने खिलाड़ियों को भेट
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
15 Feb 2021 22:46 PM
मोहनलालगंज लखनऊ विकास खंड क्षेत्र का गांव के पूर्व प्रधान शैलेंद्र पाल के द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत छबीले खेड़ा में फुटबॉल खेल प्रेमियों को सामग्री का वितरण किया। मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र दयालपुर का मजरा छबीले खेड़ा में पूर्व प्रधान शैलेंद्र पाल द्वारा खिलाड़ियों को फुटबॉल खेल सामग्री का वितरण भीम चौराहा पर किया गया, फुटबॉल खेलने की समस्त सामाग्री का वितरण किया गया। जिसको पाकर सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ झलक रही थी खिलाड़ियों सहित सभी ने पूर्व प्रधान शैलेंद्र पाल को धन्यवाद दिया।पूर्व प्रधान शैलेंद्र पाल ने कहा कि खेल से प्रतिभावान खिलाड़ी वंचित न रहने पाए जो की खेल के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर अपने माता पिता सहित अपने देश का नाम रोशन करते हैं जिन्हें सहयोग देने की आवश्यकता है खेल से शारीरिक व्यायाम भी होता रहता है और शरीर भी चुस्त-दुरुस्त बना रहता है। इसलिए सभी लोग खेलों को समय निकालकर जरूर खेलना चाहिए उन्होंने बताया कि हमारे देश में पहले इन सभी खेलों का बड़ा ही महत्व होता था। लेकिन अब लोगों की जिंदगी इतनी संघर्ष मय हो गई है। कि अब भी लोगों के पास इस तरीके का खेल खेलने का समय ही नहीं रहता है।
खेलों को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आयोजित करवाते है सामाग्री पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे सभी ने पूर्व प्रधान शैलेंद्र पाल को कोटि कोटि धन्यवाद दिया। वहीं इस कार्यक्रम में अधिवक्ता विनोद रावत, चंद्रकेश, राहुल, अजय, प्रमोद, विजय, सरवन, प्रदीप, मंशाराम, सहित कई खिलाड़ी इस मौके पर मौजूद थे।