एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
लासुरगांव में 3 लाख के गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
- 151128467 - RAHUL ASHOK TRIBHUVAN
0
0
07 Feb 2021 21:18 PM
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में वैजापुर पुलिस ने लासुरगांव में एक कुख्यात गांजा तस्कर के घर पर छापा मारकर 2 लाख 72 हजार 524 रुपये मूल्य के 38 किलोग्राम गांजा जब्त कर कुख्यात गांजा तस्कर अशफाक रज्जाक शेख को गिरफ्तार कर,। उसके खिलाफ वैजापुर पुलिस थाने में नशीले चिजे कि बिक्री करने के कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस कारवाई में वैजापुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सम्राट सिंह राजपूत, पुलिस उप-निरीक्षक नीलेश केले, उपनिरीक्षक विजय जाधव, रमेश जाधव, रज्जाक शेख, पुलिस कांस्टेबल शिवाजी मद्देवाड, जालिंदर तमनार, विशाल पैठणकर, कविता पवार, प्रशांत गीते सहीत विशेष दस्ते ने छापा मारकर कारवाई की।देखे वैजापूर से राहुल त्रिभुवन की रिपोर्ट 151128467