एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     जनसंपर्क विभाग  केपीएस स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन
                       
                       
                          
                           
                                            - 151056564 - VISHNU GUPTA
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
                                               
                                                
    
                                        
                                      
                                                       
               31 Jan 2021 21:40 PM
                                            
										    
                                             
									 
								
									
                 
      
    
              
                  
                 
मोहनलालगंज लखनऊ- के0 पी0एस0 पब्लिक स्कूल के प्राँगण में कला एवं जनसंपर्क विभाग उ0प्र0 के गीता कला मंच  एवम लक्ष्य यूथ फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को देश भक्ति गानों के साथ देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डाला गया । वहीं लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सचिव अवधेश कुमार द्वारा युवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया उन्होंने युवाओ को जागरूक करते हुए बताया उन्होंने बताया कि गांधी जी का सपना तभी साकार होगा जब अपना देश पूर्ण रूप से स्वच्छ होगा और सभी से आग्रह करते हुए कहा   कि सभी लोग समय समय पर साबुन से हाँथ जरूर धोएं व अभी भी मास्क का उपयोग जरूर करें और जब भी बाजार या भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं तो लोगों से उचित दूरी बनाए रखें क्योंकि कोरोना अभी भी हो सकता है इसीलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें । वहीं गीता कला मंच के कलाकारों नारेन्द्र साहू ,गीता, अंकित मन्नू रॉय द्वारा गाये गए देशभक्ति गीतों ने दिल मोह लिया कार्यक्रम सहयोगी प्रधानाध्यापक हरि शंकर यादव सत्येन्द्र यादव ,आकाश ,शिवम उपस्थित रहे।