एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सुनेल में सूअरों से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद
- 151113047 - JAYLAL NAGAR
0
0
30 Jan 2021 16:37 PM
फ़ास्ट न्यूज इंडिया/राजस्थान सुनेल जयलाल नागर:-
राजस्थान झालावाड़ के सुनेल क्षेत्र में सुअरो का आतंक छाया हुआ है सूअरों से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद ,किसान चिंतित रात में करनी पड़ती रखवाली। किसानों ने शुक्रवार की सुबह तहसीलदार राजेश कुमार मीणा को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में किसानों द्वारा बताया गया कि वाल्मीकि समाज द्वारा पालतू जानवर सूअरों को पाला रखा है। समाज के द्वारा 24 घंटे सूअरों को खुला छोड़ रखा है जिसके चलते यह कस्बे से 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में फेल चुके। वहीं इनकी तादाद 300 से 400 होने के कारण रात्रि के समय खेतों में घुसकर भारी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे । जिसके चलते किसानों को रात्रि में अपने खेतों पर रखवाली करनी पड़ती है। किसानों की परेशानियां वैसे ही पीलिया रोग तथा शीत लहर के चलने से काफी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा है । इसके बावजूद अब पालतू तथा जंगली जानवरों से भी किसानों को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंच रहा है । । ज्ञापन देते समय किसान रामबाबू नागर, विशाल धाकड़, सुरेश नागर, रामसिह , रामचंद्र, पप्पूलाल, हरिसिंह ,मुकेश ,श्यामलाल गुर्जर, मुकेश नागर ,सुरेंद्र धाकड़ सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे ।