एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुला खाता 
                       Link
                       
                          
                           
                                            - 151115618 - PRANAV KUMAR
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 28 Jan 2021 17:09 PM
      
    
              
                  
                 
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर अंचल अंतर्गत मिश्रौलिया आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल के प्रांगण में समस्तीपुर डाक अधीक्षक की उपस्थिति में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सैकड़ों बालिकाओं का खाता खोला गया। डाक अधीक्षक ने बताया कि इस योजना में न्यूनतम ₹250 से खाता खोलने का प्रावधान है। 1 वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख तक लोग जमा कर सकते हैं 18वर्ष के बाद  उच्च शिक्षा या बेटी की शादी के लिए जब चाहे पैसे निकाल सकते हैं। मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को मुखिया पति महेश कुमार द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। सभा की अध्यक्षता शिक्षक रामाशीष सिंह ने किया। मौके पर आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल के  प्रधानाध्यापिका अविता कुमारी डायरेक्ट प्रमोद कुमार सिंह अजय कुमार मनोज कुमार राज कुमार शिवम कुमार आदि लोग उपस्थित थे। देखें विभूतिपुर से प्रणव कुमार की रिपोर्ट 151115618