एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया तांडव फिल्म का विरोध
                       
                       
                          
                           
                                            - 151145628 - AJAY KUMAR DASS
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
                                               
                                                
    
                                        
                                      
                                                       
               22 Jan 2021 19:51 PM
                                            
										    
                                             
									 
								
									
                 
      
    
              
                  
                 
    मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के  अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल भोपाल विभाग द्वारा पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन।अहिप के भोपाल विभाग महासचिव राकेश प्रजापति ने कहा की इस वेब सीरीज में अश्लीलता के साथ ही धार्मिक भावनाओ को भी ठेस पहुंचाई गई है।जिसे हिन्दू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा इस वेबसिरिज को पुरे देश में बेन करना चाहिए। और इन जैसी हिन्दू धर्म विरोधी बेब सीरीज और फिल्मो को लेकर एक नीति बनानी चाहिए जिससे भविष्य मे हिन्दू समाज की भावनाओ को ठेस नहीं पहुंचे। साथ ही प्रांत आई टी प्रमुख राकेश अग्रवाल ने कहा कि हम बेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत सभी स्टारों के खिलाफ केस दर्ज करवाएगे जिससे कभी कोई डायरेक्टर इस तरह की बेब सीरीज ना बनाएं। वहीं, विभाग गौ रक्षा प्रमुख विनोद जोहरे ने भी यह हिन्दू जनभावनाओ के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।और वेब सीरीज को लेकर जल्द से जल्द निर्माता निर्देशक डायरेक्टर पर वैधानिक कार्रवाई की मांग की।
इस पुतला दहन मे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह  ठाकुर,उपाध्यक्ष करन देव प्रसंग परिहार राजेश राजपूत  सहित सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। देखे गौतम नगर से अजय कुमार दास