EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में पकड़े गए दो लोग
  • 151018288 - LAKSHMAN KUMAR 0 0
    19 Jan 2021 08:14 AM



खुटहन जौनपुर :खुटहन बाजार में ड्रग इंस्पेक्टर(DI)के अचानक दौरे के कारण कुछ घंटे पहले से ही काफी मेडिकल बंद पाए गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुँचे पत्रकार को मेडिकल संचालकों ने बताया कि मेडिकल ड्रग इंस्पेक्टर का दौरा हैं,जिसके कारण मेडिकल बन्द हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन के सामने जहां 24 घंटे मरीज़ पर्चा लेकर खड़े रहते हैं।वहाँ भी सभी मेडिकल बन्द पाए गए।इस बारे में जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक आर.के. रावत से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नही थी।अधीक्षक खुटहन से पूछा गया कि क्या सभी मेडिकल फर्जी तरीके से चलाये जा रहे हैं या अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाता है।जिस कारण उन्हें मेडिकल बन्द कर भागना पड़ता है।इस पर भी उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नही है। 1-क्या है रूटीन इंपेक्शन ? ड्रग इंस्पेक्टर से बात करने पर पता चला कि जिन दो लोगों को जांच में पाया गया है।उनके पास फर्जी लाइसेंस नही बल्कि रूटीन इंपेक्शन में (सामान्य जांच निरीक्षण)पाया गया है।इसमे सामान्य विमारियाँ, खाँसी, जुकाम,बुखार,फोड़े फुंसी,प्रेगनेंसी आदि आते है।जिसमे ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दवाओं की जरूरत से ज्यादा खपत,फर्जी दवाओं का इस्तेमाल,या गैरकानूनी तरीके से रखा मेडिकल स्टोर व मेडिकल एजेंसी आता है।यह जाँच वैसे तो कभी भी होती है।लेकिन अक्सर लोगों की शिकायत पर जांच की जाती है। 2-कैसे लग जाती है लोगों को जांच की ख़बर ? ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जो लोग मेडिकल स्टोर, मेडिकल एजेंसी बंद कर भाग रहे है कभी न कभी मिलेंगें।उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों का एक ग्रुप होता है जिसकी सूचना एक दूसरे के माध्यम से पहुच जाता है।और फ़ोन करके भी एक दूसरे को सूचित कर देते है जिसकी वजह से लोग भाग लेते है। 3-रूटीन इंपेक्शन में क्या कार्यवाही हो सकती है ? लाइसेंस निरस्त हो सकता है।


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश