EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

समाजसेवक ने सभी दोस्तों को दिया धन्यवाद व शुक्रिया
  • 151117251 - SITARAM NAGAR 0 0
    06 Jan 2021 16:53 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया/राजस्थान झालावाड़ सीताराम नागर :- गाँव कलोतिया के समाजसेवक सीताराम नागर ने सभी दोस्तों की तरफ से मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी परिवार वाले, मित्रों व भाई-बहिनों का स्नेह, आशीष, प्यार दुलार और अपनेपन से जो ओत प्रोत शुभकामनायें-बधाई भरे सन्देश जो बड़ी संख्या में प्राप्त हुवे है सभी मित्रों का सादर आभार! जन्मदिन पर प्राप्त आपकी बधाइयां - शुभकामनायें से गदगद हुँ! क्षमा चाहता हुँ की सभी से व्यक्तिगत संपर्क नहीं कर सकता में बहुत खुश और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हुँ और आशा करता हुँ की आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा आप सब के आशीर्वाद का में हमेशा ऋणी रहूंगा! और आशा करता हुँ की जिंदगी में आप सबका सहयोग, प्यार, दुलार आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा! मेरा यह जीवन हमेशा सावज सेवा, कृषि सेवा और राष्ट्र का भी है और यही भावना मेरे ह्रदय में बनी रहे मेरे स्वामी से मेरी यही प्राथना है! बधाइयां देने वाले सभी:- परिवार सदस्य :- मम्मी- पापा, भैया-भाभी, मेरी प्राणप्रिया किरण नागर, मेरा पुत्र दीक्षित धाकड़, आँगन की चिड़िया नव्या, पियल विशाल भाणेज, मुकेश जियाजी, राजेश जियाजी बहिने :- सावित्री, सुनीता, नीतू शक्तावत, ललेश कुमारी नागर, कविता फोन करने वाले मित्र :- हार्डवेयर दुकान, देवनगर लवकुश धाकड़ कृषि पर्यवेक्षक मोड़ी, राजेंद्र पाटीदार महाकॉल कलेशन सुनेल, महावीर नागर व्हाट्सप्प स्टेटस मित्र:- सुरेंद्र नागर, आदित्य नागर, विजय नागर अलावा , राहुल भीलवाड़ा, विकास नागर, सुनील, प्रदीप नागर व्हाट्सप्प सन्देश मित्र :- सिद्दू चौहान, बनवारी, बाबूलाल, अनिल जी, मुकेश जी, सावन, हंसराज जी, इमरान जी, दिव्यांश, पवन, ब्रजमोहन जी, विजय नागर, नवीन, लोकेश, मुकेश जी पाली, संजय नागर, गिरिराज, अजय जी, लोकेश नागर, सुनील श्री गंगानगर, संदीप, धीरज सेन, अजय बना, मनीष, विजय जी ऍम.पी., रवि बना, भेरूलाल धाकड़ फेसबुक मित्र :- कमलेश कुमार, अशोक दांगी, मनोज मीणा, नवीन नागर, राजदेव सिंह जाट ऍम.पी., आलोक चौदरी भरतपुर, राकेश नागर, लवली तरुण धाकड़, चैनसिंह नागर धाकड़, गिरिराज धाकड़, महेश धाकड़, प्रकाश नागर, सावन जी राठौड़ गुरु देव, राधेश्याम धाकड़, मुकेश जी नागर सभी दोस्तों का तह दिल से हार्दिक स्वागत करता हुँ!


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail