एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सगी चार बहनें पुलिस में भाई पीएसी में
- 151039388 - VIRESH KUMAR
0
0
06 Jan 2021 07:21 AM
यूपी जनपद अलीगढ़
जो खबर आप पढ़ने जा रहे हैं, वह रोज की खबरों से कुछ अलहदा है, क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि चार सगी बहनें उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में हैं। चारों बहनों ने यह मुकाम कड़ी मेहनत से हासिल किया है। यह उपलब्धि तब और महत्वपूर्ण हो जाती है, जब बहनों के सिर से पिता का साया बचपन में ही छिन गया हो। यूं तो यह बहनें आगरा जिले की मूल निवासी हैं, लेकिन पुलिस सेवा में जाने की तैयारी के लिए अलीगढ़ को कर्मस्थली बनाया था।
आगरा के रैपुरा अहीर रुकता गांव की रहने वाली मचला देवी की चार बेटियां सुनीता, रंजीता, कुंती, अंजलि और एक बेटा धीरज कुमार है। सुनीता ने बताया कि पिता वीरेंद्र सिंह का वर्ष 2002 में स्वर्गवास हो गया था। पिताजी का जब निधन हुआ था, तब चारों बहनें छोटी थीं, भाई काफी छोटा था। मां के सपने को साकार करने वह अलीगढ़ आ गईं। यहां क्वार्सी एटा बाईपास में रहकर पुलिस सेवा में जाने की तैयारी करने लगी थी। मां के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत की बदौलत 2016 में यूपी पुलिस में कांस्टेबिल के पद पर चयन हो गया।
सुनीता ने बताया कि इसके बाद तीनों बहनों ने अलीगढ़ में तैयारी करके पुलिस महकमे में कांस्टेबिल बनीं। हाल ही में भाई धीरज का भी पीएसी में चयन हुआ है। अभी उसकी ट्रेनिंग होनी है। सुनीता ने कहा कि इस सफलता के पीछे कैप्टन आसीन खान की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने तैयारी करने में मदद की। वर्तमान में सुनीता की बरेली जिले के थाना किला में तैनाती है, जबकि रंजीता की फतेहपुर जिले के मलवा थाने में, इसी जिले के थाना हुसैनगंज में कुंती व अंजलि की तैनाती है।
डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ थाना बरला से बीरेश कुमार की रिपोर्ट