EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरबा दौरे पर।
  • 151131926 - BHUPENDRA YADAV 0 0
    05 Jan 2021 09:11 AM



छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रदेश के मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल इन दिनों बिलासपुर संभाग के दौरे पर है। संभाग के विभिन्न जिलों के पहुंचकर लोगों को कई सौगाते दे रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज कोरबा पहुंचे। सीएम ने कोरबा जिला को 880 करोड़ रूपये के विकासकार्यों की सौगात दी। आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मांग पर कई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के जनप्रिय नेता रहे बिसाहू दास महंत के यादों को अक्षुण बनाये रखने के लिए कोरबा स्थित मेडिकल कालेज का नाम स्व बिसाहू दास महंत के नाम से करने की घोषणा की। इसके साथ ही कोरबा में अक्सीजोन के लिए 10 लाख रूपये, खिलाड़ियों की सुविधा के लिए इंदिरा स्टेडियम में अकादमी स्थापना को स्वीकृति दी वहीं विधायक पुरषोत्तम कँवर की मांग पर सीएम ने नोनबिर्रा में कालेज खोलने की घोषणा की। इसके अलावा जिले के गोपालपुर से होटल इन रेल सड़क निर्माण, दर्री से गोपालपुर, और बरबसपुर से होटल इन रेल तक सड़क निर्माण की सौगात दी। इसके साथ ही लेमरू प्रोजेक्ट के बारे में चल रही अफवाहो पर जवाब देते हुए कहा की क्षेत्र में रह रहे आदिवासियों को शासन की हर एक योजना का लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिलेवासियों को 836 करोड़ रूपये से अधिक के 883 विकास कार्यों की सौगात दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 776 करोड़ रूपए से अधिक के 159 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लगभग साढ़े 61 करोड़ के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 686 लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग साढ़े सात करोड़ का सामग्री वितरण भी किया ।देखे कोरबा से भूपेंद्र यादव कि यह रिपोर्ट


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail