एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मास्टरमाइंड टीम ने किया एक और गांव को रौशन।
- 151131926 - BHUPENDRA YADAV
0
0
04 Jan 2021 11:31 AM
पहाड़ी क्षेत्र के गांव को सौर ऊर्जा लाइट लगाकर अंधेरों से मुक्त किया,
कोरबा/ फास्ट न्यूज इंडिया - जिला मुख्यालय कोरबा शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर पहाड़ी कोरवाओं एवं आदिवासी परिवार आजादी के बाद से अब तक अंधेरे के गुलामी में कैद से है, जिसे देखते हुए मास्टरमाइंड टीम ने सौर ऊर्जा लाइट लगाकर इन गांव को अंधेरों के गुलामी से आजाद कर रौशनी की ओर ले जाने का बीड़ा उठा रहे हैं, मास्टरमाइंड की यह टीम हर रविवार को अपने टीम के साथ उस जगह पर सौर ऊर्जा लाइट लगाते हैं, जहां अंधेरों में अपने जीवन यापन करते हैं, और जहां रोशनी की आवश्यकता होती है, निशुल्क सेवा कर गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा लाइट लगाकर अंधेरोंं से मुक्त कर रोशनी लानेे का काम कर रही है, दोपहरी पंचायत ग्राम सुनहरी से 3 किलोमीटर के अंतर्गत लगाया गया ।जैसे सुदूर व सीमावर्ती इलाके में अब तक अंधेरा ही अंधेरा था। आजादी के 70 साल बाद भी यहा हालात मानों ऐसे थे कि यहां रहने वाले सभी परिवार अंधेरे की गुलामी में बसर करने को मजबूर थे, लेकिन मास्टरमाइंड की टीम सौर उर्जा लगाकर जब लाइट चालू हुई तो गांव के बच्चे से लेकर महिलाओं, बुजुर्ग में खुशियों का माहौल था। किसी ने अब तक कभी भी इस तरह रौशनी में रात नही बितायी थी, इसलिये दुधिया रौशनी के बीच गांव और घरों में जलते बल्ब की रौशनी में रहना घनघोर अंधेरे से आजादी की एक नये युग की शुरूवात थी।
गांव वालों ने बताया कि - गांव में सौर उर्जा से बिजली जलती है। घर के सामने खंभा लगाकर उसमें बल्ब लगाया गया है। घरों में भी लाइट दी गई है। इससे बहुत बदलाव आया है। अब रात में कोई घर में दुबक कर नही रहता। बच्चों को भी पढाई करने में आसानी होने लगी है।
पहाडी कोरवा के लोगों ने बताया कि मास्टरमाइंड टीम की वजह से ही उसका गांव रौशन हो रहा है,