एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
विधानसभा में बालकों का इतिहास गूंजा
- 151131926 - BHUPENDRA YADAV
0
0
30 Dec 2020 17:07 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बालकों का इतिहास दोहराया गया है सरकार ने विधानसभा में शासकीय संकल्प पारित किया है, कि बालकों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर की नगरनार इस्पात संयंत्र का निजीकरण होने पर खरीदेगी इस संबंध में पक्ष और विपक्ष के मध्य तीखी बहस भी हुई है लेकिन संकल्प सर्व समिति पारित किया गया है इस मुद्दे पर भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर व विधायक शिवरतन शर्मा ने बाल्को विनिवेश मामले में पूर्व मंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने बालको खरीदने का वादा किया था यह वादा अभी तक कर्त है, में है यही स्थिति नगरनार संयंत्र के साथ भी हो सकता है इस मुद्दे पर विपक्ष ने संकल्प पारित में निजी करण के स्थान पर विनिवेश का उल्लेख किए जाने का मांग किया जिसे मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र में सुधारते हुए भी निवेश जोड़ा है इस संकल्प पारित को छत्तीसगढ़ विधानसभा का महत्व पूर्ण इतिहास प्रस्ताव बताया जा रहा है सूत्रों ने बताया है कि भारत सरकार की कंपनी एमडीसी के नगर नार स्पात स्यंत्रा का मामला खटाई में पड़ा हुआ है इस संयंत्र को विनिवेश किए जाने पर छत्तीसगढ़ सरकार नगर नार स्पात संयंत्र को खरीदेगी