EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कार्यालय पुलिस अधीक्षक में किया सिकायत
  • 151143997 - DHARMENDRA KUMAR SAHU 0 0
    30 Dec 2020 12:39 PM



कार्यालय पुलिस अधीक्षक में किया सिकायत थाना मुलमूला के टी आई उमेश साहू एस आई संतोष शर्मा आरक्षक मनोज बैनर्जी एवं धर्मेन्द्र बंजारे के विरूद्ध सिकायत एवं कानूनी कार्रवाई हेतू जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत अलकतरा ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत मुरलीडिह के पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई सादर निवेदन है की मैं रमिका पाटले पति रोशन पाटले जाति सतनामी निवासी ग्राम मुरलीडिह थाना मुलमूला तहसील अलकतरा जिला जाजगीर चापा के हू जो कि मैं एवं मेरी बूआ फुलवा रात्रे तथा देवर रमेश रात्रे राजेश रात्रे एवं मुकेश रात्रे ने दिनांक 21/12/2020/को मनहरण राय ननकु राय युनिश राय सत्या राय निवासी ग्राम मुरलीडिह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना मुलमूला गए थे थाना मुलमूला के उक्त प्रभारी एवं आरक्षक द्वारा हम लोग के साथ दुर्व्यवहार किया गया आरक्षक धर्मेन्द्र बंजारे एवं मनोज बैनर्जी शराब के नशे में थे जिन्होंने मेरे देवर रमेश को गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मार पीट किया तब मैं एवं मेरे बूआ ने मारपीट करने से मना कर बिच बचाव किये तब उक्त विषयार्तत पुलिस अधिकारियों ने हमारे साथ गाली गलौज कर हाथ को खीचकर धक्का देकर थाना से भगा दिया तब मैने थाना के मुंशी एवं टीआई को निवेदन किया तथा मेरे पति रोशन पाटले आये चोट की गंभीरता तथा उसके चोट में लगे टाके को दिखाई तब मेरे शिकायत दर्ज किए एवं मेरी बूआ एवं मेरी दवरो के विरुद्ध भी अपराधियों के प्रभाव में आकर शिकायत दर्ज कर लिया है तथा मै एवं मेरी बूआ ने मेरे पति का इलाज कराने के लिए बिलासपुर सिम्स गए थे उक्त थाना प्रभारी द्वारा अपने आरक्षको के साथ मेरे बूआ को बयान लेना हैं कहकर थाना मुलमूला ले आये एवं उनके विरुद्ध झूठा मामला तैयार करने जेल भिजवा दिया है तथा थाना प्रभारी एवं आरक्षक ने दबाव डालते हुए राजीनामा करने के लिए धमकाने लगे तथा नहीं राजीनामा करने पर मामला कैसे बनाते हैं कैसे जेल भेजवाते है कि धमकी देकर झूठा मामला तैयार किया गया है विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए मेरे पति के साथ जानलेवा मारपीट करने वाले मुरलीडिह के मनहरण राय एवं उसके भाई ननकु राय एक युनिश राय एवं सत्या राय के विरुद्ध कानून कार्यवाही करने की कृपा करें


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश