EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हिमाचल - सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0 0
    28 Dec 2020 20:08 PM



हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर, तहसील भोरंज - सौर निर्मित ऊर्जा जहां प्रकृति एवं पर्यावरण मित्र है, वहीं वर्तमान समय में बहु उपयोगी भी है। उक्त बात कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं भोरंज से प्रत्याशी रहे श्री सुरेश कुमार जी ने आज मुड़खर गांव में नवनिर्मित 2 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा सौर ऊर्जा जहां आम जनता के लिए उपयोगी है, वहीं सस्ती व लाभकारी भी है। अतः सभी को सौर ऊर्जा को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा इससे पर्यावरण की रक्षा होती है तथा सस्ते में ऊर्जा प्राप्त होती है। इसके लिए सोलर लाइट, सोलर रूफिंग सिस्टम, तथा सोलर हीटर जैसी तकनीक उपलब्ध है। लोगों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए ताकि सस्ती ऊर्जा उपलब्ध हो सके। सरकार द्वारा इसके लिए विभिन्न योजनाएं चालू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम युवाओं के रोजगार के लिए एक उचित माध्यम है। जिससे युवा स्वरोजगार को अपना सकते हैं। इस अवसर पर आरपी सुमन सोलर पावर प्रोजेक्ट के सीएमडी श्री सत्येन्द्र नौलखा ने कहा कि मुंडखर और जाहू के वीच की यह जगह सोलर पार्क के रूप में उभर रही है। और अगर स्थानीय जनता का सहयोग मिलता रहा तो ये ज्ञेत्र शीघ्र ही सोलर हब वन सकती है। इसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा। जीएम रामेश्वर प्रसाद सुमन ने इस अवसर पर स्थानीय जनता का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर वडसर विद्युत डिवीजन के कार्यकारी अभियंता वतन सिंह मैहला, भरेड़ी उप मंडल के सहायक अभियंता नरेंद्र कौशल,प्रदीप केलकर,शशीपाल सिंह तथा व्योम प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। Fast News India ID 151049876 Bureo Hamirpur Date 28/12/2020


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश