एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सतनामी समाज की रैली कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
- 151145511 - DR. SHAYMTA SAHU
0
0
28 Dec 2020 12:34 PM
छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर के थाना कोणी क्षेत्र अंतर्गत , शहर विकास के नाम पर सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम व गुरू घासीदास मंदिर जो सन् 1960 में स्थापित किया गया था तोड़ने के विरोध में आज महंत बाड़ा में जिले के सतनामी समाज की बैठक हुई. बैठक में नेहरू नगर रोड चौड़ीकरण के नाम पर स्मार्ट सिटी के लिए नियमानुसार 60 से 70 फीट रोड को चौड़ीकरण करने के बजाय 120 फीट तक निर्मित मकानों के साथ स्कूल भवन, सतनामी समाज के मंदिर और जैतखाम को नगर निगम द्वारा तोड़े जाने की तीव्र निंदा की गई वहीं बैठक में मिट्टी तेल गली की तरह ही आगे भी 60 से 70 फीट जमीन में ही रोड निर्माण करने तथा शेष बची जमीन मे जैतखाम की पुनर्स्थापना करने, चौक का नाम संत गुरू घासीदास के नाम पर करने, स्कूल भवन व सतनाम धर्मशाला के लिए शहर के आसपास 5 एकड़ जमीन आबंटित करने, प्रभावित पीड़ित परिवार को शहर के अंदर आवास एवं उचित मुआवजा देने की मांगें शामिल है. देखे कोणी से शायमता साहू कि यह रिपोर्ट