एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सरोज प्रहलाद जाटव ने गांवों का किया जनसम्पर्क
- 151113047 - JAYLAL NAGAR
0
0
24 Dec 2020 18:02 PM
फास्ट न्यूज़ इंडिया/प्रदेश प्रतिनिधि राजस्थान - जयलाल नागर :-
राजस्थान के जिला अलवर के कठूमर अलवर जिला परिषद के वार्ड नंबर 30 से कांग्रेस के सबसे प्रबल दावेदार सरोज प्रहलाद जाटव बसेठ ने गुरुवार को बसेठ, नूनिया,लाठकी, नूनिया खेरली, सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया! इस दौरान लोगों द्वारा मिला भरपूर समर्थन व बड़े बुजुर्गों के साथ आगामी चुनावी रणनीति तैयार की! ढाणी- ढाणी गांव गांव में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी नजर में ले रहे हैं व समस्याओं के बारे में कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा को अवगत कराया ! इस दौरान दिलिप सिंह नरुका, मुरारी लाल शर्मा,सुजान सिंह नरूका, रामधन जाटव, दानसिंह मीणा, गोविंद मास्टर, ब्रजा मीणा, विजय राठौड़, विष्णु शर्मा, सुकल्ली जाटव, लल्लू सैनी, गोपाल ठेकेदार, शिवपाल मीणा, हीरामन सैनी, बीरबल मैम्बर, संतोष कैरव,जयमल मीणा, सुगन जाटव,ओमवीर मीणा, जगदीश योगी, विजय मीणा, राजेश मीणा,सोनू मीणा, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे!