एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
स्मशानभुमि की सफ़ाई करके मनाई पुण्यतिथि
- 151114996 - PRAMOD MISHRA
0
0
21 Dec 2020 15:58 PM
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर जनपद के जानेफल में हिंदू और मुस्लिम स्मशान भुमि में स्वच्छता का अभाव, स्थानिक प्रशासन के नियोजन शुन्य कारभार से हो रहा है,एक कोटी रूपये की लागत से बनाई स्मशानभुमि की अवस्था देखकर जानेफल के, बहु-धार्मिक भाइयों ने मानवता की साधना करके, भक्ति और गतिविधियों को अंजाम देकर स्वच्छता अभियान चलाकर संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि मनाई। राष्ट्रसंत स्वच्छता के प्रणेता हैं, जो पहले करना और फिर बोलना पसंद करते हैं, खुद हाथ में झाड़ू लेके, पहले गाँव की सफाई करते थे, लोगों को अज्ञानता, अंधविश्वास और अस्वच्छता को मिटाने के लिए प्रबुद्ध करते थे,देखे जानेफल प्रमोद मिश्रा की यह रिपोर्ट 9021087070