EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति से मिला
  • 151109661 - SHIVANG PANDEY 0 0
    21 Dec 2020 03:35 AM



गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा ने यहां रविवार को राजभवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की तथा उन्हें एक ‘लामण दिवा’ और कुनबी साड़ी उपहार में दी। ये दोनों चीजें तटीय राज्य की पहचान, संस्कृति एवं समृद्ध इतिहास का प्रतीक हैं। कोविंद, पुर्तगाल के कब्जे से गोवा की आजादी की 60वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर थे। ‘लामण दीवा’, पीतल का दीप होता है, जबकि कुनबी साड़ी गोवा में महिलाओं का पारंपरिक परिधान है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि गोवावासियों की ओर से प्रेम के प्रतीक के तौर पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी और प्रथम महिला (उनकी पत्नी) श्रीमती सविता कोविंद को एक लामण दीवा और एक कुनबी साड़ी भेंट की, जो गोवा की पहचान, संस्कृति और समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करते हैं।  राष्ट्रपति गोवा की यात्रा के दौरान मंदिर गए पणजी, 20 दिसम्बर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोवा की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को यहां से 15 किलोमीटर दूर मर्दोल में प्रसिद्ध महालसा नारायणी मंदिर गये और एक जोड़े को आशीर्वाद दिया, जो वहां शादी कर रहा था। पुर्तगाली शासन से गोवा की आजादी के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर कोविंद शनिवार को कई समारोह में भाग लेने के लिए गोवा आये थे। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है कि एक मंदिर में विवाह स्थल और राष्ट्रपति का कार्यक्रम उसी समय और उसी दिन में एक साथ हो। लेकिन यह तब हुआ जब राष्ट्रपति कोविंद आज गोवा के महालसा मंदिर गये। उन्होंने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया और इसे और अधिक यादगार बना दिया। अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति कोविंद को विदाई दी।


Subscriber

187573

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश