एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
किसान ने हरी खाद तैयार करके बोई ओषधिय फसल
- 151117251 - SITARAM NAGAR
0
0
19 Dec 2020 16:57 PM
राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के गाँव कलोतिया मे एक किसान रामचंद्र धाकड़ ने राजेंद्र कुमार पाटीदार(कृषि पर्यवेक्षक मोड़ी) के कहे अनुसार अपने खेत मे उड़द की फसल की बुवाई की जब फसल पुष्प अवस्था में आई तब उसको मिट्टी पलटने वाले हल से मिट्टी के अन्दर दबा दिया! फिर उसको 2 महीने तक सड़ने के लिए खेत को खुला छोड़ दिया और 2 माह बाद वह सड़कर जैविक खाद बन गई ! फिर उसने औषधिय फसल अश्वगंदा की बुवाई की, और उन्होंने बताया की यह फसल जैविक दवाइयां बनाने के काम आती है! इसलिए इसमें रासायनिक खाद व दवाइयां का प्रयोग नहीं करना चाहिए! देखें संवाददाता सीताराम नागर की रिपोर्ट ID-151117251