एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
व्योर ऑर्गेनिक शुद्ध जैविक चावल का शुभारंभ किया!
- 151045804 - SHAHANOOR ALI
0
0
19 Dec 2020 16:03 PM
खबर उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर दिनेशपुर से है!
उत्तराखंड के आईजी पूरन सिंह रावत आईपीएस अफसर होने के साथ-साथ जैविक खेती करने में रुचि रखते है और पिछले दो सालों से अपने गूलरभोज स्थित खेत में वेस्ट डी कम्पोज़र से तैयार तरल जैविक खाद की खेती कर रहे हैं तथा लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से जैविक खाद के इस्तेमाल से तैयार हुआ व्योर ऑर्गेनिक शुद्ध जैविक चावल का 5 और 10 किलो के पैकेट में पैकिंग किया गया है जिसे आईजी पूरन सिंह रावत के नेतृत्व में किसानों द्वारा बनाए गए प्योर ऑर्गेनिक ब्रांड नाम के समूह के माध्यम से उचित मूल्य पर आम जनता तक पहुंचाया जाएगा जिसका शुभारंभ आज आईजी पूरन सिंह रावत जी की धर्मपत्नी उपमा रावत ने फिता काटकर किया इस मौके पर रेखा रावत , जय राम राजभर के साथ साथ दर्जनों किसान मौजूद रहे!
आपको बता दे कि लंबे समय से आईजी पूरण सिंह रावत जैविक खेती कर रहे हैं जिसके चलते जैविक खाद के इस्तेमाल से तैयार हुआ प्योर ऑर्गेनिक शुद्ध जैविक चावल को आम लोगों तक उचित मूल्य पर पहुंचाने के लिए आईजी पूरन सिंह रावत के नेतृत्व में किसानों द्वारा प्योर ऑर्गेनिक ब्रांड नाम से एक समूह बनाया गया जिसका आज शुभारभ आईजी की धर्मपत्नी उपमा रावत ने किया! देखें दिनेशपुर से शाह नूर अली की रिपोर्ट 045804