एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     मेहकर मे प्रज्ञा शोध परीक्षा संप्पन्न
                       Link
                       
                          
                           
                                            - 151114996 - PRAMOD MISHRA 
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 14 Dec 2020 23:13 PM
      
    
              
                  
                 
महाराष्ट्र  के बुलढाणा जिले में मेहकर थाना अंतर्गत .ए.सो. मेहकर के हायस्कुल में राष्ट्रीय प्रज्ञाशोध परीक्षा में विद्यार्थियों हुसियार विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के लिए, शिषवृत्ति परीक्षा, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा लियी जाती है इसका परिक्षा केंद्र मेहकर में   पांच केंद्रों में से एक, मेहकर एज्युकेशन हाईस्कूल मेहकर,में लोणार, सिंदखेडराजा और देउलगांव राजा तालुकों के कुल 538 परिक्षार्थियों ने भाग लिया उसमें  268 विद्यार्थिनीयोने परीक्षा देने के साथ, महिला छात्रों को मुख्य पाया गया। कोरोना के संदर्भ में दिए गए निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित की गईं,आठ महीने तक ऑफ़लाइन शिक्षा से वंचित रहे छात्रों ने पहली बार स्कूल में परीक्षा देने से  परीक्षाओं में उत्साह देखा गया।
छात्रों ने मांग की कि ऑफ़लाइन शिक्षा नियमित रूप से शुरू की जानी चाहिए।केंद्र परिक्षा  के दौरान, शिक्षा अधिकारी पानझाडे साहब ने केंद्र द्वारा उठाए गए उपायों की सराहना की।
केंद्र संयोजक कुलकर्णी सर और समूह शिक्षा अधिकारी मधुकर वानखेड़े पूरे समय दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित थे।देखे जनेफाल से प्रमोद मिश्रा की यह रिपोर्ट 151114996