EPaper SignIn

कृषि निवेश ,रबी 2020 एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0



मोहनलालगंज लखनऊ स्थानीय विकास खंड मीरख नगर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक विकास योजना कार्यक्रम में कृषि निवेश मेले में किसानों को फसल अवशेष की जानकारियां दी गई।मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र मीरख नगर में कृषि सूचना तंत्र एवम् कृषक विकास योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों को खेती में कम लागत में अधिक उत्पादकता पर बल दिया। कृषि निवेश मेले का शुभारंभ करते हुए बीज भंडार प्रभारी द्वारा कृषकों को रबी की फसल की जानकारियां दी तथा सरकार द्वारा बीजो की उपलब्धता बीज भंडार केंद्र मोहनलालगंज पर होने की बात कही , कृषि फसलो में बीज सरसों, चना, मसूर, मटर तथा गेहूं के बीजो पर अनुदान की जानकारी दी , तथा कृषको को बीजों की विभिन्न श्रेणियों तथा उनके पहचान के बारे में प्रावधिक सहायक धर्मेंद्र कुमार साहू द्वारा कृषकों को कृषि रक्षा रसायनो के प्रयोग तथा मृदा परीक्षण , बीज शोधन, भूमि शोधन के बारे में विस्तृत रूप से कृषको को जानकारी दी गई । इसी प्रकार बी टी एम अभिषेक पांडे द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत कृषको को दिए जा रहे लाभो तथा उक्त योजना अंतर्गत कराए गए प्रदर्शन , फार्म स्कूल तथा गेहूं की वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी। प्रावधिक सहायक सोमनाथ यादव द्वारा खेती की सिचाई में बिजली दरों में वृद्धि के कारण लागत आने से किसान परेशान होते है बचत के लिए कृषको को सोलर पम्प लगवाने हेतु प्रेरित किया । सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के विषय में कृषको को डॉ एम् पी सिंह ने जैविक खेती के विषय में भी जानकारी दी तथा कृषको को रासायनिक खादों के स्थान पर जैविक खादों के उपयोग बढ़ाने पर बल दिया। फसलों के अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत प्रभारी बीज भंडार बीरेंद्र सिंह ने कृषको को फसलो के अवशेष न जलाने की शपथ दिलाई तथा सरकार द्वारा फसल अवशेष जलाने पर लगाए गए अर्थ दंड के विषय में जानकारी दी, किसानों को फसल अवशेष सड़ाकर जैविक खाद की जानकारी दी तथा 50 कृषकों को बायो डी कंपोजर भी वितरित किया गया। कृषि निवेश मेले में मीरखनगर पंचायत के प्रगतिशील कृषक राजकुमार यादव, शीतला प्रसाद वर्मा , सदानंद सहित सैकड़ों किसानो ने भाग लिया।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात