EPaper SignIn

सर्दी से बचने बच्चों को स्वेटर बांटे
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0



मोहनलालगंज लखनऊ डेहवा, रानी खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को ठंड से निजात दिलाने के लिए बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर निः शुल्क स्वेटर वितरण किया गया ,इससे बच्चो के चेहरे खिल गए। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र डेहवा रानी खेडा मे प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं को निः शुल्क स्वेटर पाकर खुशी से झूम उठे। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव प्रधान संगठन लवकुश यादव भी उपस्थित थे,प्रधान की देखरेख में अभिभावकों को स्वेटर वितरित किए गए। प्रधान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आपके बच्चों को ठंड से राहत मिलती रहे । अभिभावको से अनुरोध है कि अपने अपने बच्चों को ठंड से निजात के लिए स्वेटर एवम् कपड़ों का प्रयोग जरूर कराएं तथा स्वयं व बच्चो को मास्क लगाए फिर से कोरो ना संक्रमण बढ़ने लगा है सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ओर बच्चों को ठंड के मौसम से किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके। सभी बच्चे वअभिभावक स्वेटर पाकर बहुत खुश हुए और सभी अभिभावकों ने प्रधान औरअध्यापको के प्रति खुशी व्यक्त की। प्राथमिक विद्यालय डेहवा रानी खेड़ा में लगभग 56 बच्चों को निः शुल्क स्वेटर वितरण किए गए। इस मौके पर अध्यापिका सुषमाअस्थाना, सिंधु सिंह और अभिभावक गण उपस्थित थे ।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात