EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

संयुक्त महासंघ ने मनाया संविधान दिवस
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0 0
    27 Nov 2020 16:46 PM



फास्ट न्यूज इंडिया/आचार्य सुगन नागर:- राजस्थान के बारां जिला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति ,जनजाति व अन्य पिछड़ी जाति अधिकारी/ कर्मचारी महासंघ बारां के कोषाध्यक्ष श्री चेतन मीणा व महामंत्री श्री रणवीर राजोरा बताया की  जिला अध्यक्ष डॉ रामस्वरूप मीणा व अजाक के जिलाध्यक्ष डॉ सतीश लहरी के नेतृत्व में आज 26 नवंबर 2020 को अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब कि प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके संविधान दिवस मनाया गया है,,इस अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ रामस्वरूप मीणा ने बताया कि दलित,आदिवासी व पिछडे वर्ग के लोगो को बोलने का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,सम्पति रखने का अधिकार और  सम्मानजनक जीवन जीने बाबा साहब के लिखे संविधान की वजह से मिला है,डॉ सतीश लहरी बताया कि बाबा साहब ने संविधान में हमे सामाजिक,आर्थिक व शैक्षणिक समानता का अधिकार दिए थे ,पर शैक्षणिक व आर्थिक समानता तो मिल गई पर सामाजिक समानता अभी भी बाकी है,ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र माथोडीया ने बताया कि बाबा साहब ने दलित,अदिवासियो के साथ साथ पिछड़ों को भी अधिकार दिए है पर पिछड़े वर्ग के लोग अभी इस बात समझ नही पाते,महामंत्री श्री रणवीर राजोरा ने बताया कि बाबा साहब ने हर जाति,वर्ग व हर मजहब के लिए कानून व नियम बनाये है,सभी जाति के लोगो को बाबा साहब को मानना चाहिए,शिक्षक संघ युवा के जिलाध्यक्ष भाई महेंद्र मीणा ने कहा कि युवाओं को बाबा साहब के विचारों अपनाना चाहिए,युवा  देश की दिशा व दशा दोनों बदल सकते है, इस दिवस पर प्रदेश संगठन सचिव श्री देवेंद्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कैलाश सगर, प्रवक्ता श्री राजेन्द्र वर्मा,बारां ब्लॉक अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र नागर, उपाध्यक्ष श्री रामबिलास मेघवाल, श्री मुकुट मीणा, श्री दुर्गाशंकर मीणा, श्री चतुर्भुज मीना,श्री मुकेश मीना ,श्री गिताप्रसाद आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail