एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
हादसा:मोटर मार्केट में लगी आग गैस सिलेंडरों से भड़क
- 151126609 - ANKUSH NAGAR
0
0
11 Nov 2020 10:49 AM
राजस्थान के कोटा जिले के अंतर्गत एयरपोर्ट के सामने स्थित मोटर मार्केट के कबाड़ की कारों के गोदाम में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लगभग 2 दर्जन से अधिक कार जलकर खाक हो गईं। हालांकि समय पर सूचना मिलने से करीब 175 कारों को बचा लिया गया है। घटना रात करीब 3 बजे की है, 3.30 के बाद सूचना अग्निश्मन विभाग को लगी।
मौके पर पहुंची 5 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग क्यों लगी, इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। गनीमत रही कि अाग लगने की सूचना समय पर मिल गई वरना रिहायशी इलाके में भी अाग लग सकती थी। ऐसा हाेता ताे जान-माल का बड़ा नुकसान हाे सकता था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह गाेदाम किसका है, ये भी पता नहीं लगा है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट के सामने स्थित मोटर मार्केट के गार्ड ने सुबह लगभग 3.30 से 3.45 बजे के बीच आग लगने की सूचना दी। इस पर 3:45 बजे सब्जी मंडी फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर भेजी गई। इसके बाद एक-एक कर दो दमकल और भेजी गई। लगभग 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609