एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जल संकट:सर्दी की दस्तक के साथ ही गहराया जल संकट, ह
- 151118124 - UDAY SINGH NAGAR
0
0
04 Nov 2020 10:57 AM
राजस्थान के बारां जिले के अंतर्गत भंवरगढ़ क्षेत्र के सकरावदा पंचायत में सर्दी की शुरुआत में ही ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के खैरूना स्थित खैरूवा बस्ती में पानी की समस्या आ रही है। इस बार बारिश कम होने से हैंडपंप अभी से ही हवा फेंक रहे हैं। स्थानीय निवासी धीरज शर्मा व पाना बाई ने बताया कि इस बार बारिश कम होने से जलस्तर गिरने से बस्ती में लगे दोनों हैंडपंपाें पर एक मटकी भरने में ही काफी समय लग जाता है। ऐसे में बस्ती के लोग दो किमी दूर खेतों में जाकर पीने के लिए पानी भरकर लाते हैं। बस्ती में दो हैंडपंपों में मोटर डाल रखी है, लेकिन बकाया राशि के चलते बिजली निगम ने कनेक्शन काट दिए हैं। पांच माह से मोटर बंद होने के बाद बिजली निगम ने मोटर चलाने के लिए पांच एचपी का ट्रांसफार्मर दिया था, जो भी जल चुका है। गांव में लाइट भी नहीं है। ऐसे में अब हैंडपंपों सहित मोटर भी बंद होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। अगर बिजली निगम की ओर से बड़ा ट्रांसफार्मर रख दिया जाए तो ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर हो सकती है।
देखे बारां से उदयसिंह नागर की रिपोर्ट 151118124