EPaper SignIn

जेल आईजी ने किया कारागृह का निरीक्षण, जांची व्यवस्
  • 151113801 - PANKAJ NAGAR 0



राजस्थान के झालावाड जिले के अंतर्गत झालावाड़। जेल आईजी विक्रम सिंह जिला कारागृह ने गुरुवार को झालावाड़ में चल रहे योग शिविर और बंदियों के लिए बनी बैरकों का निरीक्षण कर जेल कर्मियों और बंदियों से समस्याओं की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग शिविर को अब पूरे राजस्थान की जेलों में शुरू कराएंगे। आईजी विक्रम सिंह का सबसे पहले मुख्य द्वार पर ही तैनात पुलिस गार्ड के जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। इसके बाद कारागृह पहुंचे। यहां परिसर में चल रहे योग शिविर के कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग से शरीर स्वस्थ्य रहता है। वहीं मानसिक तनाव भी कम होता है। जब किसी के पास कोई काम नहीं होता है तो आपसी विवाद होते है। ऐसे में अधिक से अधिक बन्दी योग को अपनाए। जेल सुरक्षा को लेकर वॉच टावर सहित अन्य सुरक्षा के काम की भी जानकारी ली। यहां उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से समय समय पर आयोजित कार्यक्रम और बंदियों को आवश्यक सामग्री का सहयोग करने पर सामाजिक कार्यों के लिए लीना सोनी और उज्वला कनौड के कार्यों की सराहना की। इस दौरान बंदियों की समस्या जानने वह बंदी बैरकों में पहुंचे। यहां सभी से समस्याओं की जानकारी भी ली। इस दौरान जेलर करण सिंह सहित जैल स्टाफ मौजूद रहे। पूरे राजस्थान की जेलों में बन्दी करेंगे योगा आईजी विक्रम सिंह ने कहा कि झालावाड़ में योगा शिविर चल रहे है जो वास्तव में अच्छी शुरूआत है। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि योग को पूरे राजस्थान की जेलों में लागू करेंगे, उसका सुपरविजन जयपुर हेड क्वाटर से ही होगा। बंदी जब किसी न किसी अच्छे कार्य में व्यस्त होंगे तो अनुशासन हीनता नहीं होगी और उनका मानसिक शारीरिक स्वस्थ्य भी सुधरेगा। इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। आईजी यहां 2009 में रह चुके है। ऐसे में आगे भी बंदियों के कल्याण के लिए काम होंगे। जेल की सफाई व्यवस्था सहित सभी कार्य सन्तोष जनक है। देखे सुनेल से पंकज नागर की रिपोर्ट 151113801

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात