एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
श्री धाकड महासभा सुनेल क्षेत्र 80 गाँव की बैठक
Link
- 151113047 - JAYLAL NAGAR
0
0
02 Nov 2020 11:23 AM
दौलतराम धाकड़ राजपुरा धाकड़ समाज के नये अध्यक्ष, राजस्थान झालावाड़ के थाना अंतर्गत सुनेल पिड़ावा रोड बायपास श्री धरणीधर मंदिर परिसर में श्री धाकड महासभा सुनेल क्षेत्र 80 गांव एवं धरणीधर धाकड़ विकास सेवा समिति एवं युवा संघ एवं छात्रावास सेवा समिति के तत्वाधान में बैठक का आयोजन रखा दिनांक 01 नवम्बर 2020 रविवार स्थल श्री धरणीधर मंदिर परिसर बायपास रोड सुनेल जिला झालावाड़ राजस्थान पर श्री धरणीधर की पूजा अर्चना कर समाज हित मे समाज को नई उच्चायो की ओर अग्रसर हो जिसमें कही बिंदुओं पर विचार किये
श्री धरणीधर भगवान के मंदिर पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि श्री धरणीधर भगवान का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसका समाज ने सभी गांवों की सर्वसहमति लिखित पत्र ग्राम अध्यक्ष से मंगवाए जिससे धाकड़ समाज सर्वमान्य निर्णय लेकर जल्द से जल्द प्रत्येक गांव से जो भी टांकण रखी जायेगी उसे एकत्रित कर जितना भी जल्दी हो सके श्री धरणीधर मंदिर का निर्माण कार्य बिना किसी रुकावट के चालू किया जा सके सभी ने इस पर सकारात्मक विचार रखे , बैठक में उपस्थित धाकड़ महासभा 80 गांव सुनेल क्षेत्र के पूर्व ओर अध्यक्ष , धरणीधर सेवा समिति, कर्मचारी संघ, श्री युवा संघ सहित सभी इकाइयों की लगभग पूर्ण कार्यकारणी उपस्थित रहे|
देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 151113047