एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पत्नी और साली को जलाकर युवक हुआ फरार
- 151011152 - HRIDYANAND PANDEY
0
0
01 Nov 2020 19:05 PM
*पत्नी और साली को जलाकर युवक हुआ फरार*
*पड़ोस और घर के लोगों ने आनन-फानन में पानी छिड़ककर बचाया जान*
वाराणसी। सारंग तालाब निवासी रश्मि गुप्ता का विवाह 20 वर्ष पहले शिवपुर निवासी पिंटू गुप्ता से हुआ था। शादी होने के बाद लगातार लड़ाई व परिवारिक झगड़े के कारण रश्मि गुप्ता मायके आकर 20 दिनों से रह रही थी। रश्मि गुप्ता का पति पिंटू गुप्ता रविवार की दोपहर अपने पत्नी को जलाने के लिए बोतल में पेट्रोल लेकर पत्नी के पास पहुंच जाता है। घर में मौजूद लोग जब तक कुछ समझते तब तक वह पेट्रोल छिड़ककर माचिस लगा देता है। माचिस लगाने से आग पूरी तरह कमरे में फैल गई। आस-पड़ोस के लोग आनन-फानन में पानी छिड़ककर आग बुझाने में काबिल हो गए। लेकिन तब तक रश्मि गुप्ता की बड़ी बहन सविता का पैर जल चुका था।लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित को लेकर जैतपुरा थाने पहुंची। वही वारदात करने वाला पिंटू गुप्ता मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि इसके पहले भी रश्मि गुप्ता पर कई बार जानलेवा हमला कर चुका है।लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते कोई गंभीर मुकदमा दर्ज नहीं किए गया।इस बार फिर से जानलेवा हमला किया गया इस समय से आस-पड़ोस के लोगों ने सहायता नहीं किया होता तो आज बड़ा हादसा देखने को मिल जाता फास्ट न्यूज़ इंडिया एच एन पांडे