एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     शिविर:अफीम की खेती के लिए होगा 1900 पट्टों का वितर
                       
                       
                          
                           
                                            - 151113801 - PANKAJ NAGAR
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 31 Oct 2020 10:58 AM
      
    
              
                  
                 
राजस्थान के झालावाड जिले के अंतर्गत नई अफीम नीति जारी करने के बाद शुक्रवार को नारकोटिक्स विभाग ने अफीम उत्पादक किसानों को फसल बुवाई के लिए पट्टे जारी करना शुरू कर दिया है। जिले में शुक्रवार को अफीम विभाग ने राधारमण मांगलिक भवन में कैंप लगाकर पट्टा वितरण शुरू किया है। पहले दिन अकलेरा तहसील के 187 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए गए। 10 पट्टे दस्तावेज अधूरे होने के कारण निरस्त कर दिए गए।
झालावाड़ डिवीजन में 12 तहसील में करीब 1900 पट्टों का वितरण किया जाएगा। अफीम किसानों का कहना है कि इस बार पट्टा वितरण में करीब 20 दिन की देरी होने से फसल प्रभावित होगी। नारकोटिक्स विभाग के पिछले साल वितरित किए गए 1929 पट्टों में से इस साल करीब 1760 किसानों को पात्र मानते हुए पट्टों का वितरण शुरू किया है।
अफीम नीति में इस बार पुराने अफीम उत्पादक किसानों को भी मौका दिया है। ऐसे किसान जिन्होंने पट्टे प्राप्त किए है और किसी कारण से अफीम खेती नहीं कर पाए, उनको इस बार दुबारा अफीम उत्पादन के लिए मौका दिया जा रहा है।
पुराने 130 किसानों को मिल सकते है पट्टे: जिला अफीम अधिकारी निरंजन गौरू ने बताया कि सरकार ने इस बार पुराने किसानों को भी पट्टे जारी करने के निर्देश दिए है। 130 किसानों को पात्र माना गया है। उपुराने ऐसे किसान जिन्होंने पूर्व में पट्टे प्राप्त किए थे और किसी कारण से खेती नहीं करपाए थे, उनको इस बार मौका दिया जा रहा है। अगर वे आएंगे तो पट्टे दिए जाएंगे।
कोविड को देखते हुए अलग-अलग समय पर बुलाया: अफीम पट्टा वितरण के लिए विभाग ने कार्यक्रम तय किया है। राधारमण मांगलिक भवन में 9 नवंबर तक पट्टे दिए जाएंगे। प्रतिदिन अलग-अलग तहसील के किसानों को बुलाया गया है।
देखे सुनेल से पंकज नागर की रिपोर्ट 151113801