EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भास्कर खास:प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व में 50% पद
  • 151126609 - ANKUSH NAGAR 0 0
    31 Oct 2020 10:33 AM



राजस्थान के कोटा जिले के अंतर्गत प्रदेश के तीनाें टाइगर रिजर्व में स्टाफ की कमी काे अस्थाई रूप से पूरा करने के लिए अब 15-15 दिन की ड्यूटी वन मंडल यानी टेरिटाेरियल स्टाफ की लगाई जाएगी। टाइगर रिजर्व की उन्हें ट्रेनिंग भी मिलेगी। फिलहाल यह प्राेसेस फरवरी तक जारी रहेगी। हैड ऑफ फाॅरेस्ट की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, रणथंभाैर टाइगर रिजर्व और सरिस्का टाइगर रिजर्व में प्रदेश के अलग-अलग जगहाें के वन मंडल स्टाफ काे भिजवाया जाएगा। ट्रेनिंग के दाैरान इन्हें 15 दिन तक फील्ड विजिट करवाई जाएगी। पिछले दिनाें वन मंडल के स्टाफ काे ट्रेनिंग दी जा चुकी है। प्रदेश के तीनाें रिजर्व में पिछले लंबे समय से स्टाफ और संसाधनाें की कमी के चलते स्थिति गंभीर बनी है। ऐसे में एनटीसीए की ओर से वर्ष 2019 में प्रदेश के तीनाें टाइगर रिजर्व बेहतर रैंक नहीं आई है। जानिए, प्रदेश के टाइगर रिजर्व में स्टाफ की क्या स्थिति है रणथंभाैर : रैंक 40 रणथंभाैर टाइगर रिजर्व में फाॅरेस्ट गार्ड के 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली हैं। यहां 123 फाॅरेस्ट गार्ड में से 61 कार्यरत हैं। जबकि 62 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। इससे रिजर्व की व्यवस्थाएं भी प्रभावित हाे रही है। जबकि यहां बाघाें की संख्या अच्छी है। विभाग की अाेर से खाली पदाें की लंबे समस्या के अलावा संसाधनाें की भी कमी है। पिछले साल रणथंभौर की 40वीं रैंक आई थी। सरिस्का : रैंक 41 सरिस्का टाइगर रिजर्व में फाॅरेस्ट गार्ड के करीब 50 प्रतिशत पद खाली हैं। यहां करीब 133 में से 68 फाॅरेस्ट गाॅर्ड के पद भरे हैं। जबकि 65 पद खाली हैं। स्टाफ की कमी से हाेने से एक गार्ड के पास दूसरी बीट की भी जिम्मेदारियां हैं। अन्य संसाधन की कमी हाेने से भी मॉनिटरिंग से लेकर ट्रेकिंग में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पिछले साल सरिस्का की 41वीं रैंक आई। मुकंदरा : रैंक 46 मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 50 प्रतिशत से अधिक स्टाफ के पद खाली हैं। यहां कुल 111 में से 52 फाॅरेस्ट गार्ड हैं, यानी 60 पद खाली हैं। वहीं, दूसरी ओर अन्य स्टाफ के पद भी पिछले समय से खाली चल रहे हैं। अभी तबादलाें के लिए 33 अधिकारियाें और वनकर्मियाें ने आवेदन किया हुआ है। ऐसे में स्टाफ की भी गंभीर समस्याहाे रही है। पिछले साल मुकंदरा टाइगर रिजर्व की 46वीं रैंक आई थी। देखे कोटा से अंकुश नागर की रिपोर्ट 151126609


Subscriber

187555

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश