एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जनपद अंबेडकर नगर के विकासखंड टांडा में पहुंच कर नि
- 151109834 - VISHWAJEET
0
0
29 Oct 2020 18:15 PM
अंबेडकरनगर 29 अक्टूबर 2020। मंडलायुक्त एवं जनपद के नोडल अधिकारी एमपी अग्रवाल जनपद अंबेडकर नगर के विकासखंड टांडा में पहुंच कर निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किये। राजकीय पॉलिटेक्निक दौलतपुर हाजल पट्टी टांडा , अंबेडकरनगर में कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंडलायुक्त के द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक का भौतिक निरीक्षण किया गया। 36000 वर्ग फीट में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के मेन बिल्डिंग का फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर पाया गया। बाउंड्री वाल की भी कार्य प्रगति पर थी। इस बिल्डिंग का कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना है। इस दौरान मंडलायुक्त ने राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानक में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और निर्धारित समय के अंदर कार्य पूर्ण कर बिल्डिंग को हैंड ओवर किया जाए। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,उप जिला अधिकारी टांडा, अधिशासी अभियंता राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।