एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
टैलेंट हुनर सेरेमनी का हुआ आयोजन
Link
- 151108899 - NADEEM ULLAH
0
0
28 Oct 2020 14:14 PM
झारखण्ड के रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड में एचएसी फाउंडेशन के द्वारा टैलेंट हुनर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति रही रामगढ़ जिला विधायक ममता देवी, विधायक ममता देवी के द्वारा चितरपुर के कई छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, विधायक द्वारा सम्मानित किए गए वहदत उल्लाह , नसरीन अख्तर , अनिल कुमार ,साजिद अहमद सहित कई अन्य छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, इन्ही में से एक डॉक्टर वहदत उल्काह भी है , जिन्होंने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से एमएससी पास किया फिर झारखंड के B.I.T MESRA ओर IIT KANPUR जैसे संस्थाओं से अपने एजुकेशन को पूरा किया ओर पूरे रामगढ़ जिला को गौरवान्वित किया, मौके पर रजरप्पा जीएम, कांग्रेस प्रवक्ता शहजादा अनवर,पश्चिमी पंचायत मुख्या सना उल्लाह, समाज सेवी जका उल्लाह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। देखे रामगढ़ से नदीम उल्लाह की रिपोर्ट 151108899