एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
रावण वध के साथ रामलीला का समापन
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
26 Oct 2020 20:01 PM
विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ़ लखनऊ
मोहनलालगंज लखनऊ
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा रविवार को मनाया गया रामलीला में रावण वध की लीला का मंचन कर परंपरा निभाई गई। प्रतीकात्मक रूप से रावण के पुतले का दहन किया गया। उधर, कालोनियों, अपार्टमेंटों, बस्तियों व गलियों में रावण के पुतले जलाए गए कोरोना की वजह से इस बार विजय दशमी पर रविवार को मेले का आयोजन नहीं होवा न तो झूले लगें और न ही बच्चे खिलौने खरीद सकें सिर्फ रावण, के पुतलों का दहन होवा हालांकि पुतला दहन पर आतिशबाजी हुई दशहरा पर रामलीला व पुतला दहन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया शहर में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो वर्षो से रामलीला और मेले का आयोजन कर रही हैं, लेकिन वे भी सिर्फ सूक्ष्म रूप से विजय दशमी पर पुतला दहन का कार्यक्रम करेंगी।मोहनलालगंज स्थिति बंशी बाबा मंदिर में रामलीला मंचन तो हुई नही लगा मेला 50 सालों से चली आ रही परंपरा इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण टूट गयी. मेला ना लगने से लोगों में मायूसी दिखाई दी जिला प्रशासन ने रामलीला की आयोजनकर्ता संस्था श्रीराम लीला सभा को इस बार कोविड-19 नियमावली के निर्देशों गाइडलाइन का पालन किया ऐसे में श्रीराम लीला सभा ने इस बार कुछ विशेष लीलाओं का मंचन करके किसी तरह परंपरा को बरकरार रखा. इस बार श्रीराम बारात भी नहीं निकली और जबकि रामलीला मंचन के दौरान राम-रावण युद्ध के अलावा यही दो लीलाएं ऐसी होती हैं जिनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं रामलीला का रविवार को रावण वध के साथ ही समापन हो गया प्रशसन की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा मौक़े पर अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा प्रबंधक अरविंद मिश्रा काका जी इंद्र बहादुर सिंह शिवकुमार तिवारी अखिलेश मिश्रा अरुणेश प्रताप सिंह राजेश मिश्रा धीरेंद्र बहादुर सिंह अनुराग तिवारी पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन कोषाध्यक्ष
और सभी वरिष्ठ सदस्य गण उपस्थित रहे |